वरीय संवाददाता, भागलपुर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) यानी एनक्वास की दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने बुधवार को शहर के सदर अस्पताल का रैपिड असेसमेंट के लिए पहुंची. टीम में शामिल जरीन कंडुलाना व मदनलाल गुप्ता ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, दवा वितरण, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. टीम के निरीक्षण को लेकर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त दिखी. सभी डॉक्टर व कर्मी अपने ड्रेस में नजर आये. अन्य दिनों की तुलना में अस्पताल परिसर बिल्कुल साफ सुथरा दिखा. टीम का असेसमेंट शुक्रवार को भी जारी रहेगा. असेसमेंट के दौरान डीपीएम मणिभूषण झा, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू, जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ प्रशांत, पीसीआइ के नवीन कुमार समेत अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार मौजूद थे. टीम के सदस्यों ने पहले दिन की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर ली है. मुख्य रूप से आठ बिंदुओं पर अस्पताल की व्यवस्था देखी गयी. इनमें मरीजों को दी जारी सुविधा, रोगियों को दिये गये अधिकार, इलाज में प्रयोग होने वाले इनपुट, मरीजों को अस्पताल के कर्मियों द्वारा दी जाने वाली सहायता सेवाएं, मरीजों देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन व मरीजों के इलाज के बाद परिणाम हैं. अगर एनक्यूएएस के मानकों पर सदर अस्पताल की सुविधाएं फिट बैठती है तो बेहतर व्यवस्था को लेकर अस्पताल का सर्टिफिकेशन होगा. इसके बाद अस्पताल के विकास के लिए केंद्रीय फंड मिलने में आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है