सीतामढ़ी. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले के रीगा थाना क्षेत्र के एक महिला ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध का वीडियो बनाने व वायरल करने को लेकर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में गांव के ही रामाधार साह के पुत्र पंकज कुमार आरोपी बनायी गयी है. बतायी है कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर प्रेमजाल में फंसाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही धोखे से वीडियो क्लिप भी बना लिया. जब मेरे पति को इस बात की जानकारी हुआ तो वह आरोपी से बातचीत करने से मना करने लगे. जब हम पति के बात पर आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया, तो आरोपी के द्वारा फोटो और वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी गयी. बाद में पति को जान से मारने की धमकी भी दिया. उसके बाद आरोपी घर पर आकर हमारे साथ मारपीट किया. जिसमें ग्रामीण स्तर से पंचायती भी हुई, लेकिन उसके बाद भी वह मेरा पीछा नहीं छोड़ा. पुलिस इंस्पेक्टर सह एससीएसटी थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर महिला थाना में कारवाई नहीं होने पर पीडिता द्वारा एससीएसटी थाना को आवेदन दी गयी थी. बाद में एसपी के निर्देश पर महिला थाने में मामला दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है