19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुकुल डिग्री कॉलेज में परीक्षा में शामिल हुए 783 परीक्षार्थी

उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में 9 मई गुरुवार को स्नातक द्वितीय खंड की सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया.

सीतामढ़ी. उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में 9 मई गुरुवार को स्नातक द्वितीय खंड की सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायी गयी. प्रथम पाली में अर्थशास्त्र एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पेपर की परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमे 95 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान पेपर की परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमे 688 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य नूतन रमण ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करा ली गयी. इस केंद्र पर तीन कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. उन्होंने बताया कि सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा बुधवार से प्रारम्भ हुई है, जो 30 मई तक आयोजित होगी. सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. प्रथम पाली सुबह 9 बजे 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे 4 बजे तक आयोजित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें