पानागढ़.
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार सुकृति घोषाल के समर्थन में गुरुवार शाम को कांकसा बाबूनाड़ा गांव में माकपा की जनसभा में माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि जो मोदी यह कहते फिरते थे कि भारत को विश्व गुरु बनाया जायेगा, उन्होंने ही भारत के लोगों के हाथों में पांच किलो का झोला थमा राशन की लाइन में खड़ा कर दिया है. देश के लोगों के अकाउंट में पंद्रह लाख रुपया डालने, नारी की इज्जत करने वाले, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने वाले वादे आज कहां हैं? मोदी केवल और केवल झूठ बोलते हैं. ऐसे लोगों से देश को बचाने की जरूरत है. वह कहते थे कि देश को बिकने नही दूंगा. वही देश की संपत्ति को बेच रहे हैं. दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार का असली चेहरा बंगाल और देश की जनता देख चुकी है और आगे देखती रहेगी. इन दोनो ही सरकारों ने राज्य और देश को गर्त में ढकेल दिया है. इन सब से देश और राज्य की जनता को सतर्क होने की जरूरत है. मौके पर माकपा नेता वीरेश मंडल, पंकज राय चौधरी व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है