बिशुनपुर. प्रखंड के बेंदी तेतरटोली निवासी सिकंदर लोहार (35) की अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से जंगल में फेंक दिया गया. इधर, पुलिस जंगल से शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गयी. परिजनों ने बताया कि सिकंदर लोहार बनारी स्थित एक होटल में काम कर रहा था. जहां से वह बुधवार को सरहुल पर्व मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के घर जाने के नाम से निकला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है