वार्षिक परीक्षा में ग्रेड इ पाने वाले व अनुपस्थित छात्र-छात्राएं होंगे शामिल सासाराम ऑफिस़ जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में आगामी 21 मई से पुन: वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के साथ ग्रेड ई पाने वाले करीब 572 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. वहां प्रथम दिन प्रथम पाली में गणित तथा दूसरी पाली में पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे दिन 22 मई को पहली पाली में विज्ञान (केवल कक्षा आठ के लिए) तथा दूसरी पाली में संस्कृत व अन्य (केवल कक्षा आठ के लिए), 27 मई को भाषा (हिंदी, उर्दू व बांग्ला) तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी, 28 मई को प्रथम पाली में राष्ट्र भाषा हिंदी तथा दूसरी पाली मे सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जायेगा. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र जारी किया है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) नियमावली 2019 में अंकित प्रावधानों का अनुपालन करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-24 में वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन मार्च 2024 में किया गया था. इस परीक्षा में अनुर्तीण व अनुपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए एक अप्रैल 2024 से विशेष शिक्षण कराया जा रहा है. अब 21 मई से होने वाली पुन: परीक्षा में ग्रेड ई व अनुपस्थित छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. उत्तर पुस्तिकाओं को ससमय पहुंचाएं उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समाप्ति के बाद स्कूल प्रधान जिम्मेदारी पूर्वक अपने स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नजदीक के संबद्ध स्कूल में ससमय पहुंचा दें, ताकि संबद्ध स्कूल के शिक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो पाये. साथ ही बीइओ व स्कूल प्रधान को निर्देश दिया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के क्रम में यह सुनिश्चित की जाये कि किसी भी शिक्षक की ओर से अपने स्कूल के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं की जाये. अधिकतम दो कार्य दिवस में 29 व 30 मई को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, सभी छात्र-छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी, मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित तथा प्रगति पत्र में छात्रों के परिणाम को संधारित करने का कार्य निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया है. शिक्षक-अभिभावक बैठक में दिया जायेगा प्रगति पत्रक डीपीओ ने बताया कि 31 मई को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन होगा, जिसमें वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं की प्रगति की शेयरिंग अभिभावक से करते हुए उत्तर पुस्तिका बच्चों को वापस दे दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस पुन: वार्षिक परीक्षा में ग्रेड ए, बी, सी व डी लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक उपलब्ध कराया जायेगा तथा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. इस पुन: वार्षिक परीक्षा में ग्रेड इ लाने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी कक्षा यानी कि कक्षा पांच का है, तो कक्षा पांच में अगर कक्षा आठ का है, तो आठ में पुन: पढ़ाई करेंगे. 19 मई तक स्कूलों को मिलेगा प्रश्न पत्र डीपीओ ने बताया कि छात्रों के अनुसार मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका 16 मई तक बीआरसी को उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इसके बाद स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वह 19 मई तक जिले के सभी स्कूल बीआरसी से प्राप्त कर लेंगे. स्कूलों के प्रधान को निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका हस्तगत कराते वक्त गोपनीयता का शपथ पत्र लिया जायेगा. 572 छात्रों ने किया था ग्रेड इ प्राप्त बता दें कि पांचवीं में कुल नामांकित 47638 में से 45442 (95.39%) बच्चे मूल्यांकन में शामिल हुए थे. वहीं आठवीं में कुल नामांकित 43851 में से 42235 (96.31%) बच्चों ने मूल्यांकन में भाग लिया था. पांचवीं व आठवीं में कुल नामांकित 91489 में से 87677 (95.83%) बच्चे मूल्यांकन सह वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. वर्ग व ग्रेडवार सफल बच्चों की संख्या पर नजर डालें, तो पांचवीं में 8664 (19.07%) ने ग्रेड ए, 23838 (52.46%) ने ग्रेड बी, 10738 (23.63%) ने ग्रेड सी, 1868 (4.11%) ने ग्रेड डी व 334 (0.74%) ने ग्रेड ई तथा आठवीं में 9918 (23.48%) ने ग्रेड ए, 21948 (51.97%) ने ग्रेड बी, 8294 (19.64%) ने ग्रेड सी, 1837 (4.35%) ने ग्रेड डी, 238 (0.56%) ने ग्रेड इ हासिल किया था. ग्रेड ए में कुल 18582, ग्रेड बी में 45786, ग्रेड सी में 19032, ग्रेड डी में 3705 व ग्रेड ई में 572 बच्चे सफल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है