चेरियाबरियारपुर. गुरुवार की संध्या थाना क्षेत्र के बसही पंचायत के औरैय गांव में पव जी खेलने के दौरान बगल में रखे पिस्तौल से अचानक चली गोली से 12 वर्षीय किशोर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी श्रवण यादव के किशोर पुत्र अर्जुन कुमार एवं शिव नारायण यादव के 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव दोनों गांव में ही पव जी खेल रहे थे. राजकुमार अपने साथ लाए लोडेड पिस्तौल बगल में रख कर अर्जुन को सिखा रहा था. उसी दौरान चली गोली अर्जुन के गाल में लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस ने एक पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किया. तथा शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया प्रारंभिक जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खेल-खेल के दौरान घटी है. हादसे के शिकार और आरोपित दोनों नाबालिग हैं. घटना स्थल से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस कारतूस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्के मित्र थे. अचानक चली गोली से अर्जुन की मौत हुई है. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही दोषी पुलिस के शिकंजे में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है