मंझौल. थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौल पंचायत तीन के उसराहा मुसहरी के पास वज्रपात की तीव्र आवाज के बाद ठनका गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतिका की पहचान जमुई जिले के भुल्लर गांव के कारू मांझी के 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गयी है. जबकि घायलों की पहचान उक्त पंचायत के उसराहा निवासी स्व राजाराम सदा के पुत्र सुनील सदा, सुनील सदा की पत्नी गुड्डी देवी, पुत्री संगम कुमारी के रूप में की गयी है. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मंझौल में किया जा रहा है. मंझौल रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि ठनका की आवाज से हृदय गति रुकने से मौत हुई है. सभी घायल व्यक्ति का ठनका की आवाज सुनकर बेहोश हो गए. जिससे उनकी स्थिति खराब हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद सभी का स्थिति सामान्य है. मृतक महिला एवं घायल व्यक्तियों के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया. थानाध्यक्ष रिशा कुमारी ने बताया कि मृतिका के परिजन को अंचलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के लाख समझाने के बाबजूद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. वहीं मौत के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है. बताते चले कि मृतिका उक्त पंचायत में उसराहा मुसहरी के पास स्थित ईंट चिमनी पर परिवार सहित काम करती थी. बताया जाता है कि चिमनी पर काम करने के लिए प्रत्येक वर्ष लखीसराय एवं जमुई जिले से परिवार सहित सैकड़ो मजदूर यहां आते हैं. वहीं बखरी में गुरुवार को सुबह बखरी प्रखंड क्षेत्र के लौछे सिसौनी गांव में ठनका के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग बाल बच गए. वहीं ठनका गांव के एक घर में लगे नारियल पेड़ पर गिरने से उसमें दरार आ गई है.जबकि घर में लगे बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार लौछे सिसौनी स्थित रामप्रवेश चौरसिया के डेरानुमा बने घर के आगे चार पांच लोगों के साथ बैठे हुए थे.इसी दरम्यान तेज आंधी बारिश के बीच जोरदार आवाज के साथ ठनका उनके नारियल पेड़ पर जाकर गिर गया. जिससे उक्त पेड़ में बीचों बीच कई जगहों पर दरार आ गई.वही आस पास के घरों में लगे बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गया.जबकि वे लोग जान बचाकर वहां से भाग निकले.अन्यथा इसके चपेट में आने से एक बड़ी घटना होने से कोई रोक नहीं सकता.इधर तेज बारिश जहां लोगों ने गर्मी से निजात पाया.जबकि सड़कों पर जगह जगह पानी जमा हो गयी. जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं नावकोठी थाने के दो अलग- अलग गांव में ठनका गिरने से दो मवेशियों की मौत गुरुवार को हो गयी. पीड़ित महेशवाड़ा पंचायत के रमौली वार्ड संख्या 09 की सुनील सहनी की पत्नी बबली देवी तथा डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा के अभय कुमार उर्फ कारे लाल हैं. बबली देवी ने बताया कि उसकी गाय बथान पर बंधी थी. गुरूवार की सुबह तेज बारिश के साथ ठनका उसके शरीर पर गिर गया.उसके चपेट में आने से तत्क्षण मृत्यु हो गयी. वहीं डफरपुर पंचायत के अभय कुमार उर्फ कारे लाल ने बताया कि उसकी भैंस बथान पर बंधी थी.अचानक उसके शरीर पर ठनका गिर गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सूचना दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है