17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बकरी व्यापारी से 1.25 लाख लूटे

अपराधियों ने बकरी व्यापारी से 1.25 लाख लूटे

मुरलीगंज. मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढी खाड़ी में अपराधियों ने बकरी व्यापारी मो छोटू से 1.25 लाख रुपया लूट लिया. मुरलीगंज थाना पहुंचकर पीड़ित ने बताया कि वह बकरी का व्यापार करता है. सवा लाख रुपया लेकर बकरी मालिकों को पैसे देने बाइक से जा रहा था. इसी दौरान खाड़ी नहर के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने उसके बाइक के आगे गाड़ी खड़ी कर हथियार से सिर पर मारकर घायल कर दिया. इसके बाद पास से एक लाख रुपया लूट लिया. हम छोटे भाई के साथ जैसे ही आगे बढ़े की फिर वह आगे से आकर घेर लिया और कहने लगा की और पैसा है. तुम्हारे पास निकालो जिसमें मेरे छोटे भाई के पास 25 हजार रुपया था. वह भी लूट लिया. इसी क्रम में अपराधी के बाइक पर पीछे बैठा अपराधी गिर गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष मंजू कुमारी पहुंची. थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से पुलिस संरक्षण में थाना लाया. बताया कि पकड़ाये अपराधी का नाम रूबल कुमार मदन यादव उर्फ बुलो यादव है. अपराधी ने बताया कि वह परमानंद नवटोलिया निवासी हलचल कुमार है. थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें