शहर के बाटा चौक के समीप, गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित ज्वेलरी शोरूम, लक्ष्मी ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया के अवसर पर चार दिनों की भव्य डायमंड प्रदर्शनी लगायी गयी है. अक्षय तृतीया तक यानी की 10 मई तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में जिला वासियों को डायमंड ज्वेलरी के ऐसे खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिलेंगे. जो महानगरों में भी दुर्लभ है. साथ ही अक्षय तृतीया के अवसर पर गोल्ड, डायमंड और रत्नों की खरीद पर बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. सोने के जेवर की खरीद पर बराबर वजन चांदी मुफ़्त दिया जा रहा है. डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट और डायमंड के मूल्य पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. रत्नों पर 10 प्रतिशत तक की छूट है. लक्ष्मी ज्वेलर्स के एमडी नंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपने देश में 96 प्रतिशत महिलाओं ने कभी डायमंड ज्वेलरी नहीं पहनी. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग सोचते हैं की हीरा बहुत महंगा होता है. हीरा केवल करोड़पतियों के लिए है. इसलिए लक्ष्मी ज्वेलर्स की इस प्रदर्शनी का फोकस लाइट वेट डायमंड ज्वेलरी पर है. डायमंड रिंग केवल 10,000 से शुरू है. डायमंड नोजपिन केवल 4,000 से, डायमंड इयररिंग केवल 15,000 से, इतना ही नहीं डेढ़ से दो लाख में कई खूबसूरत डायमंड के नेकलेस उपलब्ध है. लोगों को यह भी लगता है की हीरे के जेवर की अदला बदली में नुकसान लग जाता है. इसलिए लक्ष्मी ज्वेलर्स में हीरे के जेवर की अदला-बदली पर 90 प्रतिशत एक्सचेंज दिया जाता है. लक्ष्मी ज्वेलर्स के अंकित कुमार ने बताया कि यहां मिलने वाले डायमंड के जेवर दुनिया के सबसे बड़े और भरोसेमंद लैब, आईजीआई यानी की इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट द्वारा सर्टिफाइड होते हैं. ताकि लोग निश्चिंत होकर नेचुरल और रियल डायमंड के जेवर खरीद सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है