12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 62 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत लगायी गयी शिविर

अमदाबाद. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में शिविर लगाकर 62 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. प्रत्येक 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार ने बताया कि शिविर लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. उन्होंने बताया कि 62 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें एएनएम सरिता कुमारी, आफरीन खातून, आकांक्षाश्री, नीलू कुमारी, जुली कुमारी, कुमारी नीलू आदि ने शिविर में गर्भवती महिलाओं की वजन जांच, ब्लड प्रेशर जांच, स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न जांच करने के बाद उन्हें उचित परामर्श भी दिया. उन्होंने बताया कि खान-पान से संबंधित एवं साफ-सफाई को लेकर गर्भवती महिलाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गयी. मौके पर बीएमई चंदन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी. जांच शिविर में क्षेत्र से आई प्रथम, द्वितीय, तिमाही गर्भवती महिला के खून, यूरिन, ब्लड, प्रेशर, वजन, ऊंचाई आदि की जांच की गयी. साथ ही गर्भ में पल रहे शिशु की स्थिति को देखा गया. जांचों उपरांत डॉक्टरी परामर्श के साथ अल्पाहार भी दिया गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की जांच के पश्चात सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में ही कराने की सलाह दी गयी. शिशु मृत्यु दर में कमी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर खानपान के बारे में बताते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की टेबलेट दी गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ आरसी ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की एनसी जांच शिविर आयोजित कर नवजात शिशुओं में आने वाले विकारों को दूर कर व गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराया गया. शिविर में 25 गर्भवती महिलाओं की जांच कर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी गयी. इस अवसर पर पीएचसी काउंसलर रंजन कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.

शिविर में 74 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

कोढ़ा. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रांगण में मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने की. शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, बीसीएम सचिन कुमार, लेखापाल विकास कुमार, एमएनई आशीष कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में 74 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की. उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आये इसके लिए सरकार जहां प्रतिबद्ध है. शिविर में जरूरी पैथोलॉजी जांच मसलन एचआईवी, ब्लड शुगर एवं ब्लड ग्रुप के जांचों उपरांत आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम औषधि के अलावा अल्पाहार का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें