प्रतिनिधि, बाराहाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गावों से शादी की नियत से किशोरी के अपहरण के मामले को लेकर बीते 6 मई को किशोरी के दादा ने बाराहाट थाना में गांव के ही महेश ठाकुर को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश बनाते हुए टेक्निकल सेल की मदद ली और अपहृत को आरोपी के साथ 8 मई को बरामद कर लिया. वहीं बीते 23 अप्रैल को थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने के मामले को लेकर किशोरी के पिता के द्वारा बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने दोनों ही कांड के आरोपियों के ठिकाने पर दविश बढ़ाया तो 9 मई को अपहृत किशोरी ने स्वयं बाराहाट थाना पहुंचकर पुलिस से आपबीती सुनायी. पुलिस ने दोनों किशोरी को मेडिकल जांच एवं 164 बयान के लिए महिला पुलिसकर्मी के साथ बांका भेज दिया. जबकि आरोपी युवक महेश ठाकुर को पुलिस की सुरक्षा में बांका भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि दो अलग-अलग गांव से दो किशोरी का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है