19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर-कसबा जाने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर

सड़क की स्थिति बद से बदतर

प्रतिनिधि, शंभुगंज

बिहार सरकार भले ही हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम कर रही हैं, लेकिन पुराने सड़क की हालत बद से बदतर बनी हुई है. मिर्जापुर बाजार-किरणपुर मुख्य सड़क के कमरडीह मोड़ से मोहनपुर होते हुए कसबा को जाने वाली सड़क जर्जर होकर बद से बदतर हो गयी है. स्थिति यह है कि थोड़ी सी बारिश होने पर इन सड़क पर बाइक और चार चक्के वाहन चलाने की बात तो दूर लोगों को पैदल चलना भी परेशानी भरी होती है. जबकि कसबा, मोहनपुर, शोभनाथपुर, बेलसिरा, मंझगांव सहित आसपास के कई गांवों से मरीज को इस सड़क से होकर शंभुगंज अस्पताल जाना होता है. जानकारी के अनुसार मिर्जापुर- किरणपुर मुख्य मार्ग पर कमरडीह मोड़ से मोहनपुर होते हुए कसबा को जाने वाली चार किलोमीटर सड़क है, जो जर्जर हालत में हैं. इन सड़कों की स्थिति ऐसी है कि लोग पैदल चलने के दौरान भी जूता और चप्पल को हाथ में लेकर चलते हैं. ग्रामीण नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, सौरभ सुमन, कुंदन कुमार, रवि कुमार सहित अन्य ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण कार्य अमरपुर के पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के कार्यकाल के दौरान हुआ था. उसके बाद से इन सड़कों पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि खास कर जब बच्चे स्कूल बस से जाते है, तो हम लोगों में भय समाया रहता हैं. जब तक बच्चे सुरक्षित स्कूल से घर नहीं लौट कर आता है, तब तक चिंता लगी रहती है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि कमरडीह मोड़ से मोहनपुर होते हुए कसबा जाने वाली सड़कों का टेंडर हो चुका है. संवेदक के द्वारा एग्रीमेंट भी किया जा चुका हैं. जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें