14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच के 32 मेडिकल एनसीसी कैडेटों ने सीखा सटीक निशानेबाजी

34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खुटौना प्रखण्ड के एकहत्था गांव में किया गया है. यह प्रशिक्षण 11 मई तक चलेगा.

मधुबनी . 34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खुटौना प्रखण्ड के एकहत्था गांव में किया गया है. यह प्रशिक्षण 11 मई तक चलेगा. प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट आदि सैन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कैम्प में मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप अन्तर्गत 2 मेडिकल यूनिट एनसीसी के डीएमसीएच, दरभंगा के एमबीबीएस के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कुल 32 एनसीसी कैडेट अपने यूनिट कमांडर मेजर डॉ. गौरव बधाना के नेतृत्व में पहुंचे. इन सभी कैडेटों को गोरखा राइफल्स एवं बिहार रेजीमेंट के जांबाज प्रशिक्षकों ने फायरिंग के दौरान सटीक निशानेबाजी का गुर सिखाया. निशानेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों में स्वीकृति, शिवांगी कुमारी, रवि कुमार एवं शुभम कुमार को कैम्प कमांडेंट कर्नल पीसी जोशी ने मोमेंटो देकर उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर मेजर गौरव बधाना, सूबेदार मेजर केबी आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार, एएनओ मो. शमशीर, जीसीआई सोनम झा सहित कैम्प के सभी पीआई स्टाफ, एएनओ एवं कर्मी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि इस कैम्प में मधुबनी के 462 कैडेट सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें