कोलकाता. आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के मामले में बर्दवान- दुर्गापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है. आयोग के सूत्रों के अनुसार, यदि भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रखा, तो राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, बैरकपुर को लेकर आयोग चिंतित दिख रहा है, जहां पांचवें चरण के दौरान मतदान होना है. आयोग को आशंका है कि वोटिंग के दिन बैरकपुर में हंगामा हो सकता है. इस बाबत उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) के साथ वर्चुअली बैठक की, जिसमें विशेष कर बैरकपुर को लेकर चर्चा हुई. आयोग ने इस सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने को लेकर राज्य के सीइओ को हर तरह के बंदोबस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में बैरकपुर कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी जुड़े थे. उन्हें मतदान वाले दिन कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है