तोरपा सरना कोड के मामले में कांग्रेस और झारखड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों को बरगला रहे हैं. राजनीतिक लाभ के लिए भोलेभाले आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उक्त बातें तोरपा में गुरुवार शाम को प्रेस कान्फ्रेंस में विधायक कोचे मुंडा ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी देश में किसी पूजा स्थल के नाम पर कोई धर्म कोड नहीं है. हिंदू मंदिर में पूजा करते हैं और ईसाई चर्च में प्रार्थना करते हैं, तो मंदिर और चर्च धर्म नहीं हो जायेगा. श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक आस्था के साथ राजनीति नहीं की जानी चाहिए. सरना झारखंड के कुछ हिस्सों में है. अलग-अलग जगहों पर आदिवासियों का अलग-अलग पूजा स्थल है. अतः हर राज्य के धर्मस्थल के अनुसार धर्म कोड बनाना संभव नहीं है. भाजपा के लोकसभा संयोजक कोचे मुंडा ने कहा कि अपने चुनावी लाभ के लिए कांग्रेस और झामुमो आदिवासियों को भयभीत कर रहे हैं कि यदि भाजपा सत्ता में आयी, तो आदिवासियों की जमीन लूट लेगी. विपक्ष संविधान बदलने की बात कहकर लोगों को भड़का रहा है. मौके पर संतोष जायसवाल, पुरेंद्र मांझी, रामानंद साहू, भागीरथ राय, अनुप वर्मा व एमपी सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है