मांझी. नगर पंचायत के सोनासती घाट पर डूबे युवक की शव की तलाश में गुरुवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि सरयू नदी में कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन के बावजूद शव बरामद नहीं हो पाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय सीओ सौरभ अभिषेक ने कहा कि शव की तलाश जारी है. जरूरत पड़ी तो तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. राजस्व अधिकारी रोजी कुमारी सर्च अभियान का खुद भी मॉनिटरिंग कर रही हैं. उधर शव बरामदगी के इंतजार में परिवार के लोग घाट पर टकटकी लगाये बैठे हैं. मालूम हो कि नगर पंचायत के सोनासती घाट पर बुधवार को अपने चार-पांच रिश्तेदारों के साथ सरयु नदी में नहाने गये एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक व बेगूसराय के बरौनी निवासी सरवर खान उम्र 35 वर्ष अपने ससुराल आया था. बुधवार को ही उसके ससुराल व नगर पंचायत के हसनअली बाजार निवासी अनवर खान के घर शादी समारोह था. वह अपनी साली की शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार बरौनी से मांझी अपने ससुराल आया था. घर आये दामाद के नदी में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी और सरयू किनारे देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उधर ससुराल के घर में साली की बारात की तैयारी चल रही थी. शाम को दरवाजे पर शहनाई बजने वाली थी, तभी खुशी का माहौल काफूर हो गया तथा अचानक गांव का माहौल गम में तब्दील हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजन तथा रिस्तेदार भी पहुंच चुके हैं.
ग्रामीणों ने एसडीआएफ पर लगाया कोताही का आरोप
नगर पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीआएफ टीम शव को ढूंढने में कोताही बरतने का आरोप लगाया. लोगो का आरोप था कि टीम सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर कोरम पूरा कर रही है. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जुबैर आलम ने आरोप लगाया कि टीम सही तरीके से काम नहीं कर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है. इनकी शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारी से की जायेगी. स्थानीय ग्रामीणों से हल्की नोंक-झोंक भी हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है