छपरा (कोर्ट). अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण करने के मामले में बनाये गये आरोपित को न्यायालय ने सश्रम कैद व अर्थदंड की सजा सुनायी है. गुरुवार को उत्पाद न्यायालय प्रथम के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार त्रिपाठी ने अवतारनगर थाना कांड संख्या 259/21 के सत्रवाद संख्या 660/22 में सजा की विंदु पर सुनवायी की. मामले में सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक उत्पाद मृत्युंजय कुमार पांडेय व सहायक जैनेंद्र कुमार सिंह ने सरकार का पक्ष रखा. अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद न्यायधीश ने आरोपित अवतारनगर थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी मुकेश राम को उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत 5 वर्ष सश्रम कैद व 1 लाख अर्थदंड जिसे नही देने पर 6 माह अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई है. ज्ञात हो कि अवतारनगर थाना के एएसआई अशोक कुमार चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर 14.9.2021को कमालपुर गांव के तालाब के पास स्थित एक झोपड़ी में छपामारी किया. जहां से उन्होंने अवैध देशी शराब का निर्माण करने के उपकरण, पदार्थ व 10 लीटर निर्मित देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्होंने मुकेश राम को अभियुक्त बनाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अभियोजन द्वारा 5 गवाहों की गवाही करायी गयी है.
शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परसा. गुप्त सूचना के आधार पर परसा पुलिस ने अन्याय गांव में छापेमारी करते हुए 55 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उक्त गिरफ्तार शराब तस्कर थाना क्षेत्र के अन्याय गांव निवासी सरोज राय का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. वही शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को भी गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त गिरफ्तार शराबी अन्याय गांव निवासी रामबाबू भगत बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब तस्कर व शराबी को जेल भेज दिया गया है.120 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज पकड़ा गया
मकेर. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नहर से तीन मोहानी के समीप पुलिस ने छापेमारी कर दो बाइक पर लदे 120 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज मकेर थाना क्षेत्र के जगदलपुर गांव की चिन्नी लाल महतो का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. दो फरार शराब धंधेबाज अभियुक्त की पहचान जदीशपुर गांव के उमेश महतो के पुत्र सुबोध महतो व राजद महतो के पुत्र प्रमोद महतो का नाम शामिल है. पुलिस मद्य निषेध के आलोक पर तीन लोगो के साथ दो बाइको पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है