उदवंतनगर.
चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहा है, पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने में तत्परता दिखाते जा रही है. थाना क्षेत्र के उदवंंतनगर गांव से स्थानीय पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान उदवंंतनगर गांव के फत्तेपट्टी निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह उर्फ लोला के रूप में की गयी. गिरफ्तार धंधेबाज के पास से अंग्रेजी व देसी मिलाकर करीब 52 लीटर शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि उदवंंतनगर फत्तेपट्टी निवासी शत्रुघ्न सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह उर्फ लोला अपने घर में शराब छिपाकर रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने लोला के घर छापा मारी. उसके घर से 8 पीएम स्पेशल ब्लेंड आफ स्कआच 10 पीस, 8 पीएम 180 एमएल के 20 पीस, रायल स्टेग 375 एमएल के 25 पीस, रायल स्टेग 750 एमएल का 12 पीस कुल मिलाकर 30.975 ली अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं, पुलिस को उसके घर से 21 लीटर देसी शराब बरामद हुई. शराब के कारोबार में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है