10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से गिरे कई पेड़, उड़े छप्पर

गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी से प्रखंड की गांडेय, अहिल्यापुर, बुधुडीह, डोकीडीह समेत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में कई पेड़ गिर गये, वहीं कई घरों के छप्पर उड़ गए.

गांडेय. गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी से प्रखंड की गांडेय, अहिल्यापुर, बुधुडीह, डोकीडीह समेत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में कई पेड़ गिर गये, वहीं कई घरों के छप्पर उड़ गए. तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. तेज आंधी के कारण गांडेय पुराना बाजार में स्थित एक बड़े पेड़ की डाली टूटकर सड़क पर गिर गयी. डोकीडीह मुख्य मार्ग पर मोहनपुर के पास भी एक सड़क पर गिर गया. इसके कारण घंटों आवाजाही ठप रही. ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास के बाद पेड़ की डाल को काटकर हटाया गया और आवाजाही चालू की गयी. आंधी पानी के कारण झामुमो व भाजपा के चुनाव कार्यालय का पंडाल भी टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने से दो बाइक क्षतिग्रस्त पीरटांड़. गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क पर मांझीडीह मोड़ में गुरुवार को बारिश के दौरान एक इमली का पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गये. मुख्य सड़क में पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार के प्रयास से पेड़ को सड़क किनारे से हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें