पंचायत वेब सीरीज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. हाल ही में मेकर्स ने इसका रिलीज डेट ऐलान कर दिया है. ये 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इसमें गांव की कहानी दिखाई गई है और इसके समस्याओं के बारे में बताया गया है. इसके दोनों सीजन काफी हिट हुए थे.
वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर में बिहार के एक छोटे से शहर की स्टोरी दिखाई गई है. ये सीरीज एक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी की कहानी है जो एक आपराधिक गिरोह को खत्म करने की कोशिश करता है. इसे अगर आपने नहीं देखा है तो ये आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगा.
वेब सीरीज मिर्जापुर की कहानी यूपी के छोटे से शहर मिर्जापुर पर आधारित है. इसके दोनों सीजन ने कमाल कर दिया था और अब तीसरा सीजन आने वाला है. इसमें पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी ने काम किया है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
वेब सीरीज गुल्लक की कहानी बहुत ही प्यारी है. ये एक फैमिली की स्टोरी है, जिसमें चार लोग रहते है. उनके रोजमर्रा के संघर्षों की स्टोरी मेकर्स ने बड़े प्यार से दिखाया है. ये आपको सोनीलिव पर मिल जाएगी.
मुजफ्फरनगर में स्थापित, मोहित रैना की वेब सीरीज भौकाल एक एसएसपी के बारे में है. उसे अपराध खत्म करने का काम सौंपा गया है. इसे आप घर बैठे एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं.
वेब सीरीज ‘लाखों में एक’ एक बेहतरीन सीरीज है और इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसकी कहानी रायपुर के आकाश नाम के एक लड़के के बारे में है, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, लेकिन परिवार की उम्मीदों के बीच फेंसा हुआ है.
वेब सीरीज रंगबाज गोरखपुर पर बेस्ड है और इसकी स्टोरी एक गैंगस्टर के राजनेता बनने की है. अगर आपने इसे नहीं देखा तो आफ इसे जी5 पर देख सकते हैं.
YouTube पर फ्री में देखें ये दिल को छू लेने वाले वेब सीरीज, कहानी यूनिक, होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट