17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय के लोगों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली.

10 हैज 3 में- राष्ट्रीय सेवा योजना की रैली में शामिल प्रशिक्षुगण् हजारीबाग. राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय के लोगों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में सदर प्रखंड के भेलवारा पंचायत के सलैया के साथ -साथ बोचो , बभनी, बभनवै , भेलवारा गांव के बच्चे शामिल हुए. बीएड. सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं साथ ही यह कहा कि यह हमारा अधिकार है, इसको व्यर्थ न जाने दें. प्रशिक्षुओं ने तख्तियों पर प्रमुख रूप से – जो है सच्चा और इमानदार वो है वोट का हकदार , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो , जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर आदि लिखे थे. प्राचार्य डॉ शशिकान्त यादव ने कहा भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है. भारत के नागरिकों को शत- प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए. रैली को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक पंकज कुमार ,अमित सिंह, डॉ.रूपा रानी, डॉ.सुषमा कुमारी , डॉ कुमारी शुभ्रा रानी सिल,श्वेता कुमारी, रविकान्त मणी के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मी,सवं बीएड प्रशिक्षुओं भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें