साहिबगंज, दीप सिंह : राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति में लोगों को बांटकर राजनीति कर रही है.
झारखंड राज्य में महागठबंधन की सरकार ने आदिवासी पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज के लिए कई योजनाएं संचालित की है, जिसके माध्यम से राज्य की जनता काफी लाभान्वित हुई है. सीएम ने कहा कि सरकार से संतुष्ट झारखंड की जनता महागठबंधन के प्रति अपना विश्वास दिखाते हुए झारखंड के सभी 14 सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी 1 जून को झामुमो के तीर धनुष चुनाव चिन्ह पर अपना मतदान कर महागठबंधन को मजबूत करें.
4 जून को भाजपा को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे झारखंड की जनता महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर महागठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाएंगे. कल्पना ने आगे कहा कि आगामी 4 जून को झारखंड की जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बात करते हुए कल्पना ने कहा कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और हम सभी के बीच होंगे. कल्पना ने लोगों से बीजेपी के झांसे में न आने की अपील की. झारखंड सरकार की उपलब्धियां बताते हुए बोला कि राज्य सरकार जनहित में कई योजनाएं संचालित कर रही है जिससे की आम लोगों को लाभ पहुंच रहा है.
मंच टूटा है लेकिन कार्यकर्ताओं का हौसला मजबूत है : विजय
राजमहल लोकसभा से झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि नामांकन सभा का मंच जरूर टूटा है लेकिन हम महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि चुनाव के समय आते ही बीजेपी हिंदुस्तान- पाकिस्तान और मंगलसूत्र जैसे बातों को उठाकर धर्म और जाति में बांटने का काम करती है. लेकिन अब जनता बीजेपी का यह कारनामा अच्छी तरह से समझ चुकी है. 2024 के चुनाव में बीजेपी के इस कारनामे में जानता नहीं फंसेगी. जनता ने निर्णय ले लिया है कि महागठबंधन के हाथ को मजबूत कर देश में महागठबंधन की सरकार लाएंगे. उन्होंने राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि आगामी 1 जून को महागठबंधन के पक्ष में झामुमो के तीर धनुष चुनाव चिन्ह पर मतदान करें.