गुमला : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साई ने गुमला में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में चुनावी जनसभा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ व झारखंड जुड़वा प्रदेश है. दोनों प्रदेश का जन्म एक साथ हुआ है. सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब का बेटा बताया. गरीब ही गरीब का सुख-दुख को समझ सकता है. 140 करोड़ भारतीय उनके परिवार हैं. इसलिए उन्हें एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाना है.
कांग्रेस और झामुमो के ऊपर किया प्रहार
सीएम साई ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी खत्म हो गयी है. दो ही बार के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म हो गयी है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर दिन 18 घंटा काम करते हैं. पीएम ने गरीबों के लिए पक्का मकान, शौचालय, गैस सिलिंडर, बैंक खाता खोलने, उनके खाते में सीधे पैसे भेजना, आयुष्मान कार्ड, घर-घर बिजली पानी देने, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया है.
अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर लेकर आएंगे मोदी
केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष में हमारा देश पांचवें स्थान पर आ गया है. उसे तीसरे स्थान पर ले जाने हेतु आगामी 13 मई को कमल का बटन दबाकर लोहरदगा लोकसभा के प्रत्याशी समीर उरांव को भारी मतों से विजय बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. छत्तीसगढ़ व झारखंड खनिज व वन संपदाओं का धनी प्रदेश है. लेकिन आज छत्तीसगढ़ विकास के मामले में काफी आगे निकल गया है और झारखंड पहले से खराब स्थिति में पहुंच गया है. यह सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता की वजह से हुआ है. भाजपा गांव, गरीब, किसान सबों के विकास करने वाली पार्टी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई का हेलीकॉप्टर चैनपुर परमवीर अल्बर्ट एक्का कॉलेज मैदान में उतरा, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. आपको बता दें कि लोहदगा में 13 मई को मतदान होने वाले हैं.
Also Read : साहिबगंज में बोले सीएम चंपाई सोरेन, सभी 14 सीटों पर होगी गठबंधन की जीत, कल्पना ने भी भरी हुंकार