फोटो : 10 चांद 2 : जनसंपर्क करते प्रत्याशी. प्रतिनिधि चंदवा. झारखंड पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन गंझू ने प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे प्रखंड के लुकूइयां, चिरो, बोदा, बुल्हु, सिकनी, परसाटांड़, लटदाग, नवाडीह, बारी समेत अन्य गांव का दौरा किया. इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले. कहा कि अब तक चतरा लोकसभा क्षेत्र को बाहरियों ने सिर्फ लूटने का कार्य किया है. पहला मौका है जब आपके बीच का बेटा चुनावी मैदान में आया है. अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि दलित, आदिवासी, शोषित वंचित समाज का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. वे क्षेत्र की समस्या से अवगत है. मतदाताओं का समर्थन मिला तो यहां विकास की लंबी लकीर खींची जायेगी. मौके पर विश्वनाथ गंझू, रामवचन देव गंझू, अमृत गंझू, प्रकाश गंझू, सत्यनारायण गंझू, सोमनाथ गंझू, दिलीप गंझू, जगमोहन गंझू, महेंद्र गंझू, बिजेंद्र प्रजापति, बुटन यादव, मनू यादव, नगिया देवी, सरीता देवी, एतवरीया देवी, खुशबू देवी, दशमी देवी, दशरथ गंझू, मुंगेश गंझू, चरकू पाहन, रमेश गंझू, सरमा गंझू, जयमंगल गंझू, केदार गंझू, हरीलाल गंझू, मुनिया देवी, प्रमिला देवी, जगमोहन गंझू, चरकू गंझू, संकेंद्र गंझू, संजय गंझू, हिरामन गंझू, सुरेश गंझू, पुरन गंझू, अनिल गंझू, बनारसी गंझू, रामा गंझू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है