रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि एनएसएस द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सरनाटोली में जन चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बस्ती के प्रत्येक घर में जाकर मतदान के महत्व को बताया. लोगो को पहले मतदान फिर जलपान करने की शपथ दिलायी. जन चौपाल में बस्ती के लोगों को एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से कम होता है, जिसका मुख्य कारण है शहरी मतदाताओं का चुनाव के प्रति उदासीनता. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चुनाव का पर्व- देश का गर्व नारा दिया है. आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन, डॉ सुजाता टेटे सहित आकांक्षा, सुरभि, पुरषोत्तम, राहुल, स्मृति, अंकित आदि उपस्थित थे.
सीयूजे में चला मतदाता जागरूकता अभियान
रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड में मानविकी और सामाजिक विज्ञान स्कूल और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत नुक्कड़ नाटक, घर-घर जागरूकता अभियान तथा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस अभियान में मनातू गांव के लोगों का भी योगदान रहा. चौपाल में लोगों ने शिक्षकों और शोध छात्रों से कई सवाल भी पूछे. इस अवसर पर डीन डॉ रत्नेश विष्वक्सेन, डॉ आलोक गुप्ता, डॉ अपर्णा, डॉ विभूति भूषण विश्वास, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ कुलकर्णी सहित नीतीश चंद्र भानु, सुमित कुमार, कौशिकी कुमारी, सिद्धार्थ कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है