22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएन सिन्हा कॉलेज में नहीं शुरू हो सकी पीजी की पढ़ाई

टिकारी में इकलौता अंगीभूत महाविद्यालय एसएन सिन्हा कॉलेज है, जिसकी स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी. इस महाविद्यालय में अबतक किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी होती है.

टिकारी. टिकारी में इकलौता अंगीभूत महाविद्यालय एसएन सिन्हा कॉलेज है, जिसकी स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी. इस महाविद्यालय में अबतक किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले वर्ष नैक मूल्यांकन टीम ने कॉलेज के निरीक्षण के बाद आठ विषयों बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, भूगोल, मनोविज्ञान व हिंदी विषयों में एमए की पढ़ाई के लिए अनुशंसा की है. मालूम हो कि पिछले वर्ष छात्रावास के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह आश्वासन दिया था कि कॉलेज यदि सभी अहर्ताएं पूरी करता है, तो इस महाविद्यालय में अगले सत्र से पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद छात्रों में खुशी उमड़ पड़ी थी. लेकिन, नया सत्र शुरू होने को है और अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने के कारण यहां के छात्र व अभिभावकों में काफी निराशा है. छात्र व अभिभावकों ने कुलपति से इस सत्र में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि टिकारी प्रखंड की घनी आबादी को देखते हुए यहां पांच पुलिस थाने हैं. चार प्रखंड कोंच, गुरारू, परैया व टिकारी प्रखंड व नगर पर्षद का क्षेत्र शामिल है. प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने इस संबंध में बताया कि पिछले वर्ष निरीक्षण के बाद नैक की टीम के द्वारा सात विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए अनुशंसा की गयी है. सभी जरूरी कागजात इस संबंध में विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिये गये हैं. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस सत्र से पीजी की पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें