प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
जुगसलाई नगर परिषद की ओर से पानी के कनेक्शन में मोटर लगाने को लेकर कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रखी गयी. इसे लेकर पहले ही नोटिस दे दी गयी थी. शुक्रवार को कुल पांच मोटरों को जब्त किया गया. जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर के पेयजल विभाग की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी की. इन लोगों ने नया बाजार रोड में पांच उपभोक्ताओं के मोटर को जब्त किया. इसके बाद सभी लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. उन्हें सख्त चेतावनी दी गयी कि जलापूर्ति पाइपलाइन में मोटर लगाकर जल को ना निकालें, अन्यथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 208 के तहत कार्रवाई करने के साथ-साथ मोटर को जब्त करते हुए ज्यादा जुर्माना वसूला जायेगा. कुछ उपभोक्ताओं द्वारा जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए हैं सम्प बनाने की पहल की गयी है, जो कि सराहनीय पहल है. ऐसी पहल सभी नागरिकों को करनी चाहिए. लोगों से यह अपील की गयी है कि वे लोग अपने घरों के नीचे संप बनाकर पानी का स्टोरेज करें और वहां से मोटर लगाकर पानी चढ़ायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है