प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर को क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिए जाना जाता है. वहीं हाल के दिनों में शहर में गंदे पानी की सप्लाई होने की शिकायतें आम हो गयी है. शहर के अधिकांश हिस्से समेत टाटा स्टील यूआइएसएल (टाटा कमांड एरिया) के क्षेत्र में भी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. जनता त्राहिमाम है. पानी बदबूदार भी रह रहा है. कई क्षेत्रों के लोगों ने टाटा स्टील यूआइएसएल के जुस्को सहयोग केंद्र में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी है, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. करीब चार दिनों से यही स्थिति है. गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पहले भी आयी थी, लेकिन फिर ठीक कर दिया गया था. वहीं एक बार फिर से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है.पानी नहाने लायक भी नहीं : लता
सोनारी पुराना बस्ती निवासी लता महतो ने कहा कि चार से पांच दिनों से खराब पानी आ रहा है. यह नहाने लायक भी नहीं है. पानी को उबालने के बाद भी नहीं पिया जा पा रहा है. यह हमारे बजट पर भी असर डाल रहा है.पानी की ऐसी स्थिति आज तक नहीं देखी : किरण
बर्मामाइंस निवासी किरण देवी ने बताया कि लोगों में यह क्रेज रहता है कि टाटा का पानी और बिजली होना चाहिए. वहीं पानी की क्वालिटी इतना खराब हो जायेगा, ऐसी उम्मीद नहीं थी. पानी की सप्लाई काफी खराब और गंदा हो रहा है. यह जानलेवा साबित हो सकता है.पानी की समस्या दूर किया जा रहा है : टाटा स्टील यूआइएसएल
टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि नदी में पानी में काफी गंदगी है. इस कारण हाइ केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है. नदी जल में अचानक प्रदूषण बढ़ गया है. इस स्थिति से निपटने के लिए, उच्च रासायनिक खुराक जैसे उपाय किये जा रहे हैं. परिणामस्वरूप, कुछ क्षेत्रों में ग्राहकों को पानी की गंध और स्वाद में कुछ भिन्नताओं का सामना करना पड़ सकता है. एक नियमित अभ्यास के रूप में, हम पानी की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल उपचार संयंत्र और ग्राहक स्तर पर भी पानी की गुणवत्ता की निगरानी करते रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है