:: बरौनी से खुलने वाली क्लोन से रिकॉर्ड के तहत मुजफ्फरपुर की कुल आय सबसे अधिक 17.43 करोड़
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गाड़ी संख्या-02563 क्लोन स्पेशल बरौनी से मुजफ्फरपुर होते हुए दिल्ली तक चलती है. बीते एक वर्ष में इस ट्रेन से छपरा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन से सबसे अधिक यात्रियों ने दिल्ली तक का सफर पूरा किया है. क्लोन स्पेशल से अप्रैल-23 से मार्च 2024 तक मुजफ्फरपुर से 1,30,992 यात्रियों का डाटा सामने आया है. साथ ही कमाई के मामले में इस ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन सभी स्टेशनों को पीछे छोड़ पहले पायदान पर है. रिकॉर्ड के तहत मुजफ्फरपुर की कुल आय 17.43 करोड़ की हुई है. कमाई के मामले में छपरा जंक्शन दूसरे स्थान पर है. गोरखपुर तीसरे पायदान पर है. यह ट्रेन खुलने के बाद ट्रेन का महज नौ ठहराव है. दिल्ली के लिये लंबे समय से बरौनी व दरभंगा से दो क्लोन स्पेशल ट्रेन हर दिन चलती है. लंबे समय से पूर्व मध्य रेल की ओर से इसे संचालित किया जा रहा है. नियमित ट्रेनों में दिल्ली के लिये टिकट नहीं मिलने पर क्लोन स्पेशल यात्रियों के लिये बेहतर विकल्प है. ट्रेन की सीटें भी फुल हो जाती है. दोनों क्लोन सुबह के समय खुलती है.
टॉप- 3 जंक्शन का डाटा
– छपरा – यात्रियों की संख्या- 1,37,606, आय – 16.19 करोड़
– मुजफ्फरपुर – यात्रियाें की संख्या – 1,30,992, आय – 17.43 करोड़– गोरखपुर – यात्रियों की संख्या – 64,184, आय – 6.34
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है