15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीय पर बाजार रहे गुलजार, खूब हुई खरीदारी

क्षय पुण्य देनेवाले त्योहार अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को बाजार गुलजार रहे. लोगों ने जमकर खरीदारी की. मौके पर लोगों ने घरों में पूजा-पाठ किये. शुक्रवार की शाम को आभूषण की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ रही.

गिरिडीह. अक्षय पुण्य देनेवाले त्योहार अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को बाजार गुलजार रहे. लोगों ने जमकर खरीदारी की. मौके पर लोगों ने घरों में पूजा-पाठ किये. शुक्रवार की शाम को आभूषण की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ रही. ग्राहकों ने क्षमता अनुसार ज्वेलरी की खरीदारी की. सनातनी परंपरा में बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य अक्षय फल देने वाला होता है. पं गोपाल पांडेय के अनुसार इस दिन पूजा-अर्चना के बाद सत्तू, शर्बत, घड़ा आदि का दान किया जाता है. स्वर्णाभूषण की खरीदारी भी फलदायी होती है. इसी वजह से इस दिन आभूषणों की खरीदारी पर लोगों का बल रहता है. इससे पूर्व गुरुवार को भी आभूषण की दुकानों पर पहुंच कर लोगों ने खरीदारी की थी. साथ ही जरूरत के अनुसार आभूषणों को बुक कराया था. शहर के बड़ा चौक, काली बाड़ी चौक, कचहरी चौक, मकतपुर समेत अन्य मुख्य बाजारों में स्थित आभूषण की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें