गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करना पड़ा. कई लोगों ने चापाकलों से पानी की व्यवस्था की. बता दें कि पुराना खंडोली प्लांट से शहरी क्षेत्र में आयी पाइपलाइन में सिरसिया के पास लीकेज हो जाने से नगर निगम ने मरम्मत कार्य शुरू कराया था. गुरुवार को मरम्मती कार्य शुरू होने से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हुई. शुक्रवार को भी शहरी क्षेत्र के बाभनटोली, बरवाडीह, स्टेशन रोड, कलाली शम्प, पेयजल व स्वच्छता संप, अलकापुरी, बोड़ो आदि इलाकों में आपूर्ति नहीं हुई. इस बाबत निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने बताया कि लीकेज मरम्मती का कार्य पूरा हो गया है. खंडोली प्लांट से पंप को चालू किया गया है. टंकी व संप तक पानी पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि शुक्रवार की शाम तक स्टेशन रोड इलाके में जलापूर्ति करा दी जाये. उन्होंने बताया कि शनिवार से नियमित रूप से जलापूर्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है