Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है, अब बाकी के बचे चार चरणों के लिए सियासी दल पसीना बहा रहे हैं. राजनेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता के मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी यूपी की राजधानी लखनऊ में उन्होंने कहा कि वो किसी भी मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100 फीसदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे.
डिबेट का भेजा गया था निमंत्रण
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दो पूर्व जजों ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर सार्वजनिक बहस करने का न्योता दिया था. इस पत्र पर वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने भी अपने हस्ताक्षर किए थे. इस पत्र को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि वो पीएम मोदी के साथ किसी भी मंच पर डिबेट करने के लिए तैयार हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन बी लोकुर और दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एपी शाह ने पत्र में लिखा है कि इससे लोग दोनों नेताओं के पक्ष जान सकेंगे. साथ ही इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी.
राहुल गांधी ने स्वीकार किया डिबेट का न्योता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जस्टिस लोकुर, जस्टिस शाह और पत्रकार एन राम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट के न्योते को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं 100 फीसदी किसी भी मंच पर पीएम मोदी के साथ जनता के मुद्दों पर डिबेट करने को तैयार हूं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन मैं जानता हूं की पीएम मोदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे. एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा मैं डिबेट करने को तैयार हूं.
यूपी में ‘इंडिया’ गठबंधन को 50 से कम सीट नहीं मिलेगी- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यूपी में चुनावी सभा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कानपुर में भी एक चुनावी सभा की थी. कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 50 से कम सीट नहीं मिलेंगी. कानपुर में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस‘ (इंडिया) के घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव में अपनी मेहनत की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमें जो करना था, जो काम जो मेहनत करनी थी, वह कर दी है, अब आप देखना उप्र में हमारे गठबंधन (इंडिया गठबंधन) को 50 से कम एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. भाषा इनपुट के साथ