वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
तीन माह से मनीषा जायसवाल बेड पर थी. ब्रेन ट्यूमर के कारण उसे लकवा की शिकायत हो गयी थी. उसके परिजनों ने इलाज के लिए मानगो स्थित स्पंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उसे ब्रेन ट्यूमर है. इस कारण लकवा मार दिया है. उसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने अस्पताल में उसका सफल ऑपरेशन किया. डॉक्टरों के टीम में सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ फतेहबहादुर सिंह और उनकी टीम डॉ अशोक, डॉ असीम मोहंती और आइसीयू इंचार्ज डॉक्टर राम कुमार शामिल थे. ऑपरेशन के बाद महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गयी. उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है