दूसरे आरोपी बिल्डर मो सागीर की तलाश में जुटी पुलिस
फोटो है
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर आठ में छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के एसडीओ मो शहनवाज अंसारी व उनकी टीम के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की करने के आरोपी शेख सफीर अली को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस दूसरे आरोपी बिल्डर मो सागीर की तलाश में जुटी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.मालूम हो कि गुरुवार को बिजली विभाग से एसडीओ मो शहनवाज अंसारी अपनी टीम के साथ जवाहरनगर रोड नंबर आठ में शेख सफीर अली के घर छापेमारी करने पहुंचे. शेख सफीर अली के घर में बिजली का अवैध कनेक्शन कर तीन एसी चलाया जा रहा था. विभाग द्वारा शेख सफीर अली का मीटर व तार जब्त कर लिया गया, जिसका शेख सफीर अली और बिल्डर मो सागीर ने विरोध किया. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ मो शहनवाज अंसारी व उनकी टीम के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शेख सफीर अली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बिल्डर मो सगीर फरार हो गया. बिजली विभाग द्वारा शेख सफीर अली पर 99 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा एसडीओ मो शहनवाज ने मानगो थाना में शेख सफीर अली और मो सगीर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है