सिमरिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिमरिया आयेंगे. वे मुरवे मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी व्यापक तैयारी की गयी है. पीएम बनने के बाद श्री मोदी पहली बार सिमरिया की धरती में आ रहे हैं. सभा को लेकर संपूर्ण मैदान की बैरिकेडिंग की गयी है. विभिन्न प्रवेश द्वारों को व्यवस्थित किया गया है. मैदान में एक भव्य मंच व पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां चतरा, हजारीबाग, पलामू, कोडरमा संसदीय क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे. लगभग दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. मंच के सामने एक विशाल पंडाल लगाया गया है, जहां आम लोग बैठ कर उनका संबोधन सुनेंगे. सभा स्थल को एसपीजी के अधिकारियों ने अभी कब्जे में ले रखा है. शुक्रवार को दिनभर उनकी बैठकें चलती रही. उन्हें लगातार दिशा निर्देश दिया जाता रहा. इधर, सभा को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल की सक्रियता देखी जा रही है. चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने निमंत्रण दे रहे हैं. आम लोगों में भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है. श्री मोदी चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेता व पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के कई नेता होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है