27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी को देख बूथों पर बनेंगे शेड, मिलेगा नींबू-पानी

लोकसभा चुनाव. गुमला जिले में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य

लोकसभा चुनाव. गुमला जिले में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य गुमला. जिले में इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है. जिला प्रशासन का एकमात्र लक्ष्य है कि जिले के सभी श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. गर्मी को ध्यान में रखते हुए गुमला जिले में हमारा बूथ, हमारी व्यवस्था के तहत प्रत्येक मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए शेड निर्माण किया जा रहा है. ताकि मतदाताओं को अपनी बारी आने तक धूप में खड़ा होना न पड़े. साथ ही सभी केंद्रों पर मतदाताओं के लिए नींबू-पानी की व्यवस्था के साथ ही सभी मतदान केंद्रों में वोलेंटियर्स तैनात किये जा रहे हैं. वोलेंटियर्स मतदाताओं को सहायता प्रदान करेंगे. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की सुविधा समेत वोलेंटियर्स का भी सहयोग प्रदान किया जायेगा. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था की गयी है. इस प्रकार जिले के 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता व वैसे दिव्यांग मतदाता जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग के श्रेणी में आते हैं और वे शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं. परंतु मानसिक रूप से वोट देने के लिए पूरी तरह दुरुस्त हैं. उनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गयी है. जिले के सुदूरवर्ती व पीवीटीजी ग्रामों में 20 से अधिक मतदान केंद्रों का स्थानांतरण किया गया है. बूथों के स्थानांतरण होने के करण मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और कोई भी मतदाता मतदान करने से नहीं छूटे. इसके लिए सभी स्थानांतरित मतदान केंद्रों के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. यह वाहन मतदाताओं को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्र तक ले जायेंगे व मतदान के बाद सुरक्षित रूप से उन्हें अपने घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी. लोस चुनाव में अपनी भागीदारी निभायें : उपायुक्त उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से चुनाव के महापर्व में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाने और 13 मई को मतदान दिवस के दिन वोट करने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि 13 मई को 12-लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान दिवस है. चुनाव के इस महापर्व में आप सभी जिले वासियों की भागीदारी अपेक्षित है. इस बार जिले में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था की गयी है, ताकि आप सभी मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि गुमला जिले में 13 मई को आयोजित होने वाले मतदान दिवस के दिन अपने अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बताया कि जिला स्वीप कोषांग द्वारा 9000 से अधिक रजिस्टर्ड प्रवासी मजदूरों को आमंत्रण पत्र देकर जिले में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए निवेदन किया गया. परिणाम स्वरूप 50 प्रतिशत से अधिक प्रवासी मजदूर जिले में केवल मतदान करने के लिए आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें