संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ा कर 15 मई किया गया है. शुल्क 16 तक जमा कर सकते हैं. आवेदन में 18 से 20 मई तक सुधार कर सकते हैं. एनटीए ने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं. नेट का आयोजन 18 जून को ऑफलाइन मोड में होगा. सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, इडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये और एसटी, एसटी व दिव्यांग कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 375 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है