राजपुर. थाना क्षेत्र के ईसापुर महावीर स्थान बाजार स्थित डायमंड वस्त्रालय दुकान से दिन दहाड़े बाइक सवार अपराध कर्मियों ने डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजापुर गांव निवासी सिकंदर राइन का ईसापुर बाजार में कपड़ा की दुकान है. यह घरेलू आवश्यक कार्य के लिए गुरुवार को चौसा स्थित आईडीबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ऑटो पर सवार होकर ईसापुर बाजार पहुंचे. दिन के लगभग 12:00 बजे यह अपनी दुकान में आकर कुछ देर आराम किया और रुपये से भरा बैग दुकान के किसी जगह पर रख दिए. जिसे कपड़ों के सहारे ढक दिया.कुछ देर बाद यह एक नाई के सैलून में बाल कटवाने के लिए चले गए. तब तक कुछ देर के लिए दुकान में इनका बेटा बैठा रहा. इसी दौरान पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधी दुकान से कुछ दूरी पर बाइक खड़ा कर दुकान में प्रवेश कर कपड़ा दिखाने की बात कहा. दुकानदार के पुत्र ने इन्हें कुछ कपड़ा भी दिखाया. जिसमें से एक चोर ने उस दुकान से एक गमछा की खरीद किया. पहले से ही घात लगाए इन अपराधियों ने इशारे ही इशारे में एक दूसरे को उस बैग के बारे में जानकारी दिया. इसी समय उस दुकानदार को अपनी बात में उलझा कर एक तीसरा चोर रुपए से भरा बैग लेकर आसानी से बाहर निकल गया.बाहर निकलते ही यह बाइक पर सवार होकर चौसा की तरफ निकल पड़े. कुछ देर बाद लगभग 12:45 बजे वापस जब सिकंदर राइन दुकान पहुंचे तो रुपए से भरा बैग गायब देख होश उड़ गए. वहीं दुकान पर एक अनजान व्यक्ति का चप्पल पड़ा हुआ था. इसने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि कुछ लोग सामान खरीदने आए थे.उन्ही का हो सकता है.इसके बाद इन लोगों ने जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखा तो उसमें यह सारी घटना कैद हो चुकी थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया. हालांकि देर रात तक पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जांच किया. कहीं उनका सुराग नहीं मिला. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए योजना बनाई जा रही है. बैंक में भी में पहुंचकर उसकी पहचान की जाएगी. संभावना है कि यह अपराधी बैंक से ही पीछे लगे हुए थे. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. इसके लिए सभी चौकीदारों को भी अलर्ट कर दिया गया है. शीघ्र ही अपराधियों की पहचान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है