वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) की ओर से नक्शा विचलन कर बेसमेंट में बनी दुकानों को तोड़ने का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. साकची शताब्दी टावर और साकची (एसएनपी एरिया होल्डिंग नंबर 76) बीरेनू ट्रेड सेंटर के बेसमेंट की दुकानों को तोड़ा गया. बीरेनू ट्रेड सेंटर के बेसमेंट की 80 प्रतिशत दुकानें तोड़ी जा चुकी हैं. शेष दुकानों को शनिवार को तोड़ा जायेगा.हाइकोर्ट के विशेष आदेश पर तोड़ी गयी बेसमेंट में बनी दुकानें
जमशेदपुर अक्षेस की नोटिस के खिलाफ अशोक कुमार व अन्य की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. गुरुवार को जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान साकची एसएनपी एरिया होल्डिंग नंबर 76 के बेसमेंट में बनी दुकानों को तोड़ कर शुक्रवार को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था. अदालत के आदेश पर गुरुवार की शाम को ही जेएनएसी ने बेसमेंट में बनी दुकानों को जेसीबी से तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी थी. अभियान के दूसरे दिन जेसीबी जाने का रास्ता नहीं होने पर मजदूरों को लगा हथौड़े से दुकानों को तोड़ा गया. इधर, साकची में शताब्दी टावर में भी बेसमेंट में बनी दुकानों को तोड़ा गया. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स को बेसमेंट खाली करने का आदेशजमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने साकची एसएनपी एरिया स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के बेसमेंट में चल रही व्यावसायिक गतिविधि को बंद कर पार्किंग बहाल करने का आदेश दिया है. टीम ने बेसमेंट का निरीक्षण के उपरांत चल रहे आइसक्रीम गोदाम सहित अन्य गतिविधि को बंद करने का आदेश दिया है. टीम ने पूरे बेसमेंट की वीडियोग्राफी भी करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है