पुपरी. आगामी 13 मई को शहर के राजबाग खेल मैदान में चुनावी सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने राजबाग खेल मैदान का निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम व एसपी ने निरीक्षण के क्रम में सभा स्थल पर मंच, हैलीपेड, वीआइपी गेट, हैलीपेड के समीप बैरिकेडिंग, सेफ हाउस, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्था को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ को कई दिशा निर्देश दिया. डीएम ने सभा स्थल पर होने वाली भीड़ व रास्ते समेत अन्य व्यवस्था को लेकर भी जानकारी लेते हुए स्थानीय पदाधिकारियों को तैयारी शुरू करने को लेकर निर्देश दिया. सीतामढ़ी लोकसभा से जदयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर के पक्ष में सभा करने के लिये 13 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजबाग खेल मैदान में दिन के 12.15 बजे पहुंचेंगे. निरीक्षण के मौके पर एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ रामकुमार पासवान, बिजली विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज, कनीय अभियंता रवि भूषण कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है