मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत पशु तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में धनहा थाना की पुलिस ने तुनिहावा गांव से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आधा दर्जन पिकअप व मैजिक वैन पर ले जा रहे एक दर्जन पशु के साथ दो मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. उक्त जानकारी धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. तस्कर यूपी बिहार सीमा पर सेफ जोन बना कठार पंचायत के तूनिहवा गांव में लगभग एक दर्जन अंतरराज्यीय तस्कर जो यूपी बिहार के निवासी हैं .थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी दिनों से पशु तस्करों की चहल कदमी बढ़ी हुई थी. परंतु हाथ नहीं लग रहे थे. वहीं पुलिस की सक्रियता से एक दर्जन पशु तस्कर विभिन्न थाना विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अजहरुद्दीन गद्दी सहाय टोला थाना धनहा, राजू अली बसहिया थाना पडरौना, इरफान अली सिधुआ पडरौना, बाबू आलम, फिरोज आलम सिधुवा ,कृष्णा कुशवाहा सिंदुवा, मिश्रौली अविनाश कुमार कटकुईया थाना कुबेरस्थान ,गंगेश कुशवाहा थाना पडरौना, अफजल अली बसहिया थाना पडरौना, भगन राम, राम नैना थाना धनहा, राम लखन राम थाना चौतरवा, सोनू कुमार रतवल थाना चौतरवा यह सभी लोग यूपी और बिहार के सीमावर्ती जिला पश्चिमी चंपारण कुशीनगर से संबंधित हैं. जिनके ऊपर भारतीय दंड संहिता के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को बगहा कारागार भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है