12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाभिषेक को देकुली धाम में उमड़े श्रद्धालु

शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर में महादेव को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.ज

शिवहर: शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर में महादेव को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.जहां कतारबद्ध होकर गर्भगृह में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ महादेव को दुध, मधु और गंगा जल से अभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना की. तथा बाबा को फूलों और बेलपत्रों से श्रृंगार किया गया. वहीं अक्षय तृतीया को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की विशेष पूजन कर जलाभिषेक किया.इस दौरान पंडित वेदप्रकाश शास्त्री ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन नर और नारायण ने अवतार लिये थे.इसी दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था.इसलिए इसे परशुराम जंयती के रूप में भी मनाया जाता है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां अन्नपूर्णा का भी जन्म हुआ था.इसलिए इस दिन किसान अपने अनाज की पूजा करना बहुत ही शुभ मानते है.तथा भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन पांडवों को अक्षय पात्र भेंट किए थे.ये पात्र कभी खाली नहीं रहता है.इसलिए वनवास के दौरान पांडवों को अन्न की प्राप्ति होती रहती थी. श्रीशास्त्री ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान शंकर ने कुबेर महाराज जी को देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए कहा था. इसलिए आज के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. जिससे भक्तों के घर परिवार और समाज में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें