बेतिया/इनरवा. चनपटिया प्रखण्ड के खैरटिया मे विनोद तिवारी के अध्यक्षता में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच और ब्राह्मण संस्कार मंच के संयुक्त संयोजन में परशुराम जयंती समारोह मनाया गया. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा ने कहा दुष्टों के संहारक भगवान परशुराम जी थे. इसलिए पृथ्वी को दुष्टों के मुक्त रखने और विश्व के कल्याण के लिए भगवान परशुराम जी का अराधना करना चाहिए. इस समारोह में अमित कुमार पांडेय, अजय शुक्ला, पुरूषोत्तम दूबे, सतेन्द्र पाण्डेय, परमेश्वर तिवारी, विनय ठाकुर, मृत्युंजय पांडेय, प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शाही कुमार राय, संचालन धन्नंजय तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा ने किया. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड़ दुर्गा ज्ञान दीप विद्यालय में एकत्र ब्राह्मण समाज के लोगों ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. इस दौरान समाज व देश की तरक्की के लिए प्रार्थना भी की गई. माना जाता है कि बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना छठवां अवतार लिया था. इसलिए अक्षय तृतीया के साथ-साथ परशुराम जन्मोत्सव भी मनाया गया. इस दौरान मैनाटांड़ ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण थे, लेकिन उनमें गुण क्षत्रियों वाले थे. ब्राह्मण होने के बाद भी परशुराम में इतना क्रोध था कि उनका नाम परशुराम पड़ा. धार्मिक मान्यताओं व हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार धरती पर राजा द्वारा अन्याय, अधर्म और पाप कर्मों का विनाश करने के लिए भगवान विष्णु ने परशुराम अवतार लिया था. मौके पर जीएसएसपी के दयानंद शुक्ला, इनरवा के उपमुखिया आनंद मिश्र, मधुरेंद्र मिश्र, राजेश पांडेय, प्रभात तिवारी, मनोज मिश्र, सुभाष तिवारी, साधु मिश्र, ओमप्रकाश मिश्रा, गुड्डू पांडेय, पशुराम पांडेय, रविशंकर पांडेय आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है