13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर व पूर्वी चंपारण के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित

शिवहर व पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी गयी है. संवीक्षा व नाम वापसी के बाद दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 12- 12 प्रत्याशी मैदान में हैं,

मोतिहारी. शिवहर व पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी गयी है. संवीक्षा व नाम वापसी के बाद दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 12- 12 प्रत्याशी मैदान में हैं,जिनके बीच चुनाव चिन्ह निर्वाचन विभाग ने आवंटित कर दिया है. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य रानीतिक दलों के प्रत्याशियों का पार्टी का चिन्ह है. चुनाव चिन्ह शिवहर लोकसभा क्षेत्र : रितु जायसवाल-राजद- लालटेन,लवली आंनद-जदयू-तीर,विजेन्द्र कुमार बसपा-हाथी,उपेन्द्र साहनी-फूलगोभी,जगदीश प्रसाद-अंगूर,दिलिप कुमार मिश्रा-एयरकंडीशनर,ममता कुमारी-बैट्री टार्च,मो.महताब आलम-कैंची,राणा रंजीत-पतंग,सुधीर कुमार सिंह-हीरा,अखिलश्वर श्री वैष्णव-रोड रोलर व कन्हैया कुमार-अलमारी.पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र : राधामोहन सिंह बीजेपी-कमल,डॉ.राजेश कुमार वीआईपी-लडी पर्स,ज्ञांति देवी-मोतियों का हार,नवल किशोर प्रसाद-हीरा,पवन कुमार-आदमी व पाल युक्त नौका,विजय कुमार साहनी-फूलगोभी,निकेश कुमार-एयरकंडीश्नर,मुनेश्वर तिवारी-टीवी रिमोट,मो.अजमेर आलम-कंप्यूटर,राजेश कुमार-अलमारी,राजेश कुमार-सेब,राजेश सिंह-ऑटो रिक्शा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें