गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी व रैलीगढ़ा में पिछले दिन हुई केबुल लूट की घटना ने प्रबंधन व सुरक्षाकर्मियों की परेशानी बढ़ा दी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा परियोजना की चालू खदान में 27 अप्रैल की देर रात तथा गिद्दी सी में चार मई की देर रात में अज्ञात अपराधकर्मियों ने शॉवेल मशीन से लाखों की केबुल लूट ली थी. दोनों परियोजनाओं में अपराधियों ने एक ही तरीके से घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट के दौरान रैलीगढ़ा में होमगार्ड के जवान तथा गिद्दी सी में सुरक्षाकर्मी को बंधक बना कर मारपीट की थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परियोजनाओं में होमगार्ड जवानों की संख्या कम है. इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं. केबुल लूट की घटनाओं से दोनों परियोजना के सुरक्षाकर्मी व प्रबंधन परेशान हैं. कुछ वर्ष पहले पुलिस कई केबुल लुटेरों को जेल भेज चुकी है. पुलिस केबुल लुटेरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है