बिजली नहीं रहने से लोग रहे परेशान, पानी व मोबाइल चार्ज के लिए लोग भटकते दिखे
शुक्रवार के दिन सुबह 10:30 बजे से नवादा में बिजली नहीं रहने से शहरवासी परेशान रहे. बिजली गुल होने से घरेलू कामकाजी महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोग घर के बाहर गलियों में बैठे देखे गये. सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर रही. पूरे शहर में अधिकतर घरों में अब मोटर या सरकारी नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति होती है. घर-घर मोटर हो जाने से बिजली की आवश्यकता बढ़ गयी है. बिजली नहीं रहने से पानी भरने के लिए कई घरों के लोगों ने भाड़े पर जेनरेटर लाकर टंकी में पानी भरा है.
अस्पताल से निराश होकर लौटे मरीज
बिजली का सबसे ज्यादा असर सदर अस्पताल नवादा में देखने को मिला. अस्पताल के एक्स-रे वार्ड, अल्ट्रासाउंड वार्ड और सीटी स्कैन में मरीज का रेला रहा. लोग भूखे-प्यासे मरीज के साथ बिजली की आशा में बैठे रहे. अंततः निराश होकर मरीज बिना इलाज कराये घर वापस लौटना पड़े. अस्पताल में कंपनी की ओर से एक्स-रे मशीन बैठायी गयी है. लाइन नहीं रहने से मरीज को यह बोलकर बैठाया गया कि लाइन रहेगी, तभी एक्स-रे हो पायेगा. जेनरेटर की सुविधा नहीं होने के कारण मरीज वापस निराश होकर घर लौट गये. कई मरीज अस्पताल प्रशासन को कोसते नजर आये. उपभोक्ताओं का मोबाइल भी बंदसुबह से लाइन कट जाने के कारण शहर के कई लोगों का मोबाइल बंद हो गया. मोबाइल को चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. पूरा शहर बिजली के कारण ठप पड़ गया. दुकान जल्द बंद होने लगी. लाइट के अभाव में कई टीवी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम बना रहा है.
लोगों को सहारा बना हाथ पंखा
शहरवासियों के बैटरी इन्वर्टर डाउन हो जाने के बाद लोगों को ग्रामीण परिवेश की याद आने लगी. आज की आधुनिकता को छोड़ हाथ वाले पंखे की मांग बढ़ गयी. गर्मी से बचने के लिए लोग दुकानों से खरीद कर हाथ वाले पंखे से गर्मी भागते नजर आये. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली मॉडिफिकेशन का काम किया जा रहा है. इसकी सूचना पूर्व में दी गयी थी. मरम्मत का काम लगभग शाम में सात बजे के बाद समाप्त हो जायेगा. इसके बाद आपूर्ति शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है