मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र की गेहलौर पंचायत दशरथ मांझी समाधिस्थल द्वार के प्रांगण से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर तले मैराथन दौड़ के साथ मतदाता जागरूकता कार्य किया गया. इसमें दशरथ मांझी द्वार के पास वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में एसडीओ गोपाल कुमार, डीएसपी प्रकाश कुमार, मोहड़ा बीडीओ मुकेश कुमार यादव, अतरी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, बथानी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, गेहलौर थानाध्यक्ष रेखा कुमारी के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में उपस्थित जीविका दीदी के द्वारा ग्रामीणों को कई स्लोगन के साथ जागरूक किया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतदाता जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर खुद गेहलौर घाटी से दौड़ते हुए पुरैनी, चनंडीह, चरवारा होते हुए आठ किलोमीटर दूर तेतर डैम पर पहुंचे और लोगों से अपील की कि जिस प्रकार आज मतदाता जागरूकता दौड़ में भाग लिये और शांतिपूर्ण कार्य को सफल किया गया,आपलोग भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस मौके पर प्रभाकर कुमार, जय चौधरी, विकास कुमार सहित मोहड़ा प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है