13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

मीरनगर चौक में आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गयी

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत अंतर्गत मीरनगर चौक में बुधवार आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गयी. घटना में लाखों की सामग्री जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. थाना क्षेत्र के तपन घोष का मीरनगर स्थित मिठाई दुकान में बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और टीन से बनी दुकान जलकर राख हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से बगल के प्रभाष मंडल की दवा दुकान भी जलकर पूरी तरह खाक हो गया. साथ ही मनोज साह के नाश्ते की दुकान को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. इधर घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी. हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना में तपन घोष का एक फ्रीज, इनभाइटर, पंखा, मैदा, चीनी, लोहिया, मिठाई बनाने की अन्य सामग्री एवं हजारों रुपये की मिठाई जलकर बर्बाद हो गया. साथ ही नकद 50 हजार रुपये सहित लगभग दो लाख रुपये संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं प्रभाष मंडल की दुकान में रखा हजारों रुपये की कीमती दवाइयां एवं नकदी जलकर राख हो गया. इस दौरान आग बुझाने के क्रम में तपन मंडल की पत्नी आग की चपेट में आने से चेहरे एवं दाहिना हाथ झुलस गया. घायल महिला का इलाज निजी क्लीनिक में किया गया है. इस संबंध में उधवा बीडीओ सह सीओ विशाल पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. राजस्व उपनिरीक्षक को घटनास्थल पर भेजकर क्षति का आकलन कराया जाएगा और सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें