मंगलहाट. कन्हैयास्थान स्थित इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. मंदिर में सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त व श्रद्धालु पहुंचे. सभी कृष्ण भक्तों ने सर्वप्रथम गंगा स्नान किया. पूजा-अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान भगवान श्री कृष्णा एवं राधा रानी को चंदन का लेप लगाय. चंदन से शृंगार कर नव वस्त्र से शृंगरा किया गया. मंदिर के पुरोहित कृष्ण कृपा सिंधु ने बताया कि अक्षय तृतीया का दिन शुभ माना जाता है. इसी दिन कई अन्य शुभ कार्य भी प्रारंभ किया जाता है. इस दिन कई आभूषण भी लोग खरीद कर घर लाते हैं. क्योंकि यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है